जशपुर

ऑपरेशन “आघात” में जशपुर पुलिस की बड़ी सफलता – 22 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार…

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन “आघात” के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने आगडीह के पास नेशनल हाईवे-43 पर दबिश देकर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।

पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और शराब से भरे ट्रक को भी जप्त कर लिया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।

6300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद : जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से बिहार की ओर एक ट्रक में अवैध शराब की बड़ी खेप जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 को रोककर जांच की।

तलाशी के दौरान ट्रक की ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे 426 कार्टून में भरी 6300 बोतल (3825 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने मौके से ट्रक चालक रणवीर सिंह (42 वर्ष), निवासी ग्राम कांग, गोविंदलाल साहिब, तरनतारन (पंजाब) तथा जगदीप सिंह (30 वर्ष), निवासी मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनतारन (पंजाब) को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा से बिहार तक फैला तस्करी का नेटवर्क : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रोहतक (हरियाणा) से ट्रक लेकर रांची (झारखंड) तक जा रहे थे। उन्हें बताया गया था कि ट्रक को रांची में किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना है, जो उसे आगे बिहार ले जाएगा। इसके बदले में ट्रक चालक को ₹50,000 का भुगतान किया गया था।

पुलिस को शक है कि इस अवैध कारोबार के पीछे कोई बड़ा तस्करी सिंडिकेट सक्रिय है, जो एक तय पैटर्न पर ड्राइवरों को पैसे देकर ट्रक चलवाता है और रास्ते में माल की डिलीवरी करवाता है ताकि असली सरगना पकड़े न जा सकें।

इस साल चार ट्रक पकड़े जा चुके : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि वर्तमान मामले सहित इस वर्ष अब तक कुल चार ट्रक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े जा चुके हैं। इनसे पुलिस ने कुल 2734 कार्टून में 24,440 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

उन्होंने कहा,

“जशपुर पुलिस की टीम लगातार अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस तस्करी रैकेट के कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। एंड-टू-एंड जांच जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।”

टीम को मिला सराहनीय सफलता : इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आशीष कुमार तिवारी, एएसआई मनोज भगत, प्रधान आरक्षक भोला सिंह राठौर, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, राम प्रताप यादव, प्रवीण तिर्की, अभय तिर्की, रवि राम और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) एवं 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

तथ्य संक्षेप में:

  • जब्त शराब: 426 कार्टून (6300 बोतल, 3825 लीटर)
  • कीमत: ₹22.26 लाख
  • जब्त ट्रक: RJ-09-GE-0124 (कीमत लगभग ₹12 लाख)
  • गिरफ्तार आरोपी: रणवीर सिंह (42), जगदीप सिंह (30)
  • अपराध दर्ज: धारा 34(1), 34(2) आबकारी एक्ट
  • थाना: सिटी कोतवाली, जशपुर
  • ऑपरेशन का नाम: आघात

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!