रायपुर का न्यूड पार्टी कांड : राजधानी में अय्याशी का अड्डा, विदेश से आए कपल – पुलिस ने फोड़ दिया गंदा खेल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की शांत राजधानी इन दिनों एक सनसनीखेज “न्यूड पार्टी” कांड से दहल गई है। इंस्टाग्राम पर Sinful Writer नामक आईडी से वायरल हुई पोस्ट ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। पोस्ट में दावा किया गया था कि शनिवार को रायपुर के एक फार्म हाउस में “सीक्रेट न्यूड पार्टी” आयोजित होगी, जिसमें केवल 18+ कपल्स, लड़कियां और महिलाएं ही शामिल हो सकेंगी। शर्तें ऐसी कि मोबाइल, स्मार्टवॉच, हैंडबैग तक अंदर नहीं ले जा सकते थे। मतलब – जो होगा, उसका कोई सबूत बाहर नहीं जाएगा।
लेकिन इस “गुप्त पार्टी” का काला सच ज्यादा देर छिपा नहीं। जैसे ही सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई। छापेमारी में दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया, वहीं अब एक और बड़ा खुलासा सामने आया है—इस न्यूड पार्टी के लिए विदेश से कपल रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने 6 विदेशी जोड़ों को पकड़ लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी का सेटअप किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था – अंधेरे कमरे, शराब और ड्रग्स से लबालब टेबलें, हुक्के का धुआं और नशे में चूर चेहरों के बीच शरीरों की नग्नता। इसे “पार्टी” कहना समाज के साथ धोखा है, क्योंकि यहां मौज-मस्ती नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को बर्बादी की अंधेरी खाई में धकेलने का खेल चल रहा था।
पुलिस ने अभी तक विदेशी कपल्स और स्थानीय युवाओं से पूछताछ शुरू कर दी है। कई संदिग्ध अब भी पुलिस की रडार पर हैं। इस पूरे मामले ने प्रदेश में सुरक्षा, नैतिकता और सोशल मीडिया के जरिए फैलते गंदे कारोबार पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।
सवाल यह है कि राजधानी में इस तरह की न्यूड पार्टी आयोजित करने की हिम्मत आखिर कौन लोग कर रहे हैं? और इनके पीछे कौन-सा नेटवर्क सक्रिय है, जो न सिर्फ स्थानीय युवाओं को बल्कि विदेशियों तक को खींच लाता है?
यह “न्यूड पार्टी कांड” महज एक सनसनी नहीं, बल्कि एक चेतावनी है, समाज के खोखले होते नैतिक ढांचे और अपराधी मानसिकता के संगठित कारोबार की।