रायगढ़
कसईया नाले के ऊपर मिला अज्ञात शव, घरघोड़ा क्षेत्र में सनसनी

घरघोड़ा। शनिवार सुबह कसईया नाले के ऊपर बायपास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों की नज़र शव पर पड़ते ही तत्काल इसकी सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि मृतक शौच के लिए गया होगा और अचानक सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि, मौत का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव की शिनाख्त और जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
फिलहाल, अज्ञात शव मिलने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं और घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।