रायगढ़

पुसौर पुलिस के समन्वय कार्यक्रम में सीएसपी मयंक मिश्रा ने छात्रों को दी कानूनी जानकारी, थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण…

रायगढ़। पुसौर पुलिस द्वारा शनिवार को थाना परिसर में आयोजित समन्वय कार्यक्रम में आर्य विद्या सागर विद्यालय, पुसौर के करीब 250 छात्र-छात्राओं और 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मयंक मिश्रा ने विद्यार्थियों को कानून, पुलिसिंग और समाज में सुरक्षा से जुड़े अहम विषयों पर मार्गदर्शन दिया।

सीएसपी मिश्रा ने विशेषकर साइबर अपराध, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध, यातायात नियमों और बढ़ते आपराधिक गतिविधियों के प्रति छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि थाना स्तर पर कामकाज किस प्रकार किया जाता है और किस तरह नागरिक पुलिस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने छात्रों को महिला डेस्क, हेल्पलाइन नंबरों और आपातकालीन परिस्थितियों में उपलब्ध पुलिस सेवाओं की जानकारी भी दी।

छात्र-छात्राओं ने पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर सवाल पूछे, जिनका सीएसपी ने सहज और सरल भाषा में उत्तर दिया।

कार्यक्रम के उपरांत सीएसपी मिश्रा ने थाना पुसौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव एवं स्टाफ से मुलाकात कर उनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण में उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नए कानूनों की जानकारी, बेसिक पुलिसिंग, जनजागरूकता और आधुनिक तकनीकी माध्यमों जैसे नेट ग्रिड, ई-साक्ष्य, ई-समंस, आई-रेड, समन्वय ऐप और सशक्त ऐप का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए।

साथ ही लंबित अपराध, शिकायतें, मर्ग एवं गुमशुदगी के मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में विवेचकों एवं स्टाफ को लंबित मामलों के समयबद्ध निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

Ambika Sao

सह-संपादक छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!