बिलासपुर : मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव देखकर मां का कलेजा फट पड़ा…

बिलासपुर। जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। तखतपुर थाना क्षेत्र के परसाकापा गांव में रविवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से एक पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह जब उसकी मां रोज की तरह मंदिर में चाय देने पहुंची, तो सामने बेटे का शव खून से लथपथ पड़ा था। इस दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर मां की चीख से पूरा गांव गूंज उठा।
पुजारी की पहचान और घटनाक्रम : मृतक की पहचान 30 वर्षीय जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू के रूप में हुई है, जो परसाकापा स्थित पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था। जागेश्वर मंदिर परिसर में ही रहता था और यहीं उसकी लाश मिली।
चोरी का विरोध बनी मौत की वजह? – प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोर मंदिर में घुसे और जब पुजारी ने विरोध किया, तो उन्होंने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्यारे पुजारी का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। वहीं घटनास्थल पर कुछ चप्पलें मिली हैं, जिससे स्पष्ट है कि अपराधी एक से अधिक थे और हड़बड़ी में भागे।सुबह लगभग 6 बजे जब मां चाय लेकर मंदिर पहुंची, तो बेटे की लाश देखकर वह बेसुध हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच : घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आस्था पर हमला : मंदिर परिसर में हुई यह जघन्य हत्या केवल एक पुजारी की मौत नहीं है, बल्कि यह समाज और आस्था पर सीधा हमला है। सवाल उठता है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं कि अब धार्मिक स्थल भी सुरक्षित नहीं रह गए।
यह वारदात महज़ अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत और आस्था दोनों पर गहरा प्रहार है।