लैलूंगा पुलिस की बड़ी सफलता : दो लूटकांड का पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद…

रायगढ़, 30 अगस्त 2025। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में लैलूंगा थाना पुलिस ने लूटपाट के दो मामलों का खुलासा कर इलाके के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है।
पहला मामला – 27 अगस्त की रात की वारदात : पीड़ित बसंत भोय अपने साथी नेहरू भोय के साथ बाइक से ग्राम राजपुर जा रहा था। डगला पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वे निकले, दो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए बाइक की चाबी छीनी और प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13 BD 7696) लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 224/2025, धारा 309(3) BNS दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने पीड़ित से विस्तृत हुलिया पूछताछ की। संदेह की सूई इंदिरानगर निवासी विक्की सारथी पर आकर टिक गई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी हनीस राठौर के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। दोनों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई।
दूसरा मामला – 26 जून की लूट का खुलासा : पूछताछ के दौरान विक्की सारथी ने एक और लूट का राज खोला। उसने स्वीकार किया कि 26 जून को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इंदिरानगर क्षेत्र में सावन पैंकरा से HF-Delux मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13 Z-2614) और तीन मोबाइल फोन लूटे थे। बाइक उसने खुद रखी जबकि मोबाइल फोन आपस में बांट लिए। इस मामले में अपराध क्रमांक 184/2025, धारा 309(6), 127(2) BNS दर्ज है। हालांकि इस वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपी :
- विवेकी उर्फ विक्की सारथी पिता राजेन्द्र सारथी, उम्र 29 वर्ष, निवासी फोकटपास, इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा।
- हनीस राठौर पिता विजय राठौर, उम्र 21 वर्ष, निवासी इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा, मूल निवासी शिवपुरी (म.प्र.)।
बरामदगी :
- मोटरसाइकिल HF-Delux (क्रमांक CG-13 Z-2614), कीमत ₹40,000
- मोटरसाइकिल प्लेटिना (क्रमांक CG-13 BD 7696), कीमत ₹60,000
पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में खौफ : इन दोनों वारदातों का खुलासा कर पुलिस ने न केवल लूटी गई संपत्ति बरामद की बल्कि इलाके में लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया है। इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।