सिंधी समाज की आस्था का महापर्व : रायपुर में 56 फीट झूलेलाल मूर्ति स्थापना हेतु भव्य कलश एवं शोभायात्रा…

रायपुर। सिंधी समाज की आस्था, श्रद्धा और एकजुटता का अद्भुत नज़ारा राजधानी रायपुर में देखने को मिला। पूज्य सिंधी पंचायत राम के तत्वावधान में 56 फीट ऊँची झूलेलाल भगवान की मूर्ति स्थापना हेतु तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
चक्कर भाटा स्थित लाल साईं जी के आशीर्वाद से कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा राजेंद्र नगर से होते हुए फुटपार्क चौपाटी तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं और फुटपार्क संचालकों ने कलश यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया। जयकारों से गूँजते वातावरण में हर कोई “जय झूलेलाल – जय हिंगलाज माता” के उद्घोष में डूबा नजर आया।
कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ :
- 23 अगस्त: शाम 6 बजे कलश यात्रा निकली।
- 24 अगस्त: शाम 7 बजे से लाल साईं जी के श्रीमुख से भगवान झूलेलाल कथा, पश्चात भोजन प्रसादी।
- 25 अगस्त: शाम 7 बजे कथा और उसके बाद विशाल भोजन प्रसादी का आयोजन।
- 25 अगस्त: 251 बहराणा साहेब की ऐतिहासिक शोभायात्रा 56 फीट मूर्ति स्थल से प्रारंभ होकर केनान रोड, अमलीडीह पियूष कॉलोनी, गेलेक्सी मारुति रेजीडेंसी होते हुए अमलीडीह तालाब में सम्पन्न हुई।
पूज्य सिंधी पंचायत राम का उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी भगवान झूलेलाल जी के जीवन चरित्र, उनके आदर्शों और हिंदुत्व की रक्षा के लिए किए गए उनके महान कार्यों से परिचित हो। आयोजन के दौरान यह बताया गया कि झूलेलाल जी का जन्म कहाँ हुआ, उनके माता-पिता कौन थे, चालिया साहिब क्यों मनाया जाता है और किस प्रकार उन्होंने समाज व संस्कृति की रक्षा की।
समाज की सेवा भावना : कथा के समापन दिवस पर भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई, जिसमें कई संस्थाओं व समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। प्रसादी वितरण की सेवा सेवा पथ परिवार द्वारा की गई।