बालोद

विद्यार्थी जीवन है व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड, इसके प्रत्येक पलों का करें सदुपयोग : चन्द्रेश ठाकुर

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
राजनांदगांव/बालोद। राजनांदगांव के शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर में रविवार 17 अगस्त को छात्रसंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का गठन हुआ। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं जिला बालोद के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए।

चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन व्यक्ति के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवधि होती है, जिसमें मिलने वाले संस्कार और बुनियाद से आगे की जिंदगी की इमारत तैयार होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र की अनमोल धरोहर बताते हुए इस कालखंड का सदुपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ना केवल अपने लिए, बल्कि अपने परिवार, समाज और देश के लिए भी जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्हें मेहनत और संकल्प से अपने जीवन को सँवारना चाहिए।

उन्होंने छात्रावास को संस्कार भूमि बताया जहां जीवन की जरूरी तहजीब सीखी जाती है, खासकर समाज के गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए यह एक संरक्षण स्थल है। श्री ठाकुर ने कहा कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि उन्हें सीखने और जीने का मौका मिला है, जो आने वाले दिनों में उन्हें खुद महसूस होगा।

इस अवसर पर छात्रावास के भूतपूर्व विद्यार्थी व्याख्याता आरएस मण्डावी ने छात्रावासी जीवन एवं विद्यार्थी जीवन की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में नंद कुमार अमरिया, रोहित घराना, नंद किशोर धुर्वे एवं मनोज पिस्दा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रावासी विद्यार्थियों को छात्रावास की गौरवशाली विरासत एवं गौरव, गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील भी की।

उल्लेखनीय है कि सत्र 2025-26 के छात्रावास के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के गठन प्रक्रिया के अंतर्गत सर्व सम्मति से वर्तमान अध्यक्ष कैरल्स कोठारी को उनके बेहतर कार्यों के फलस्वरूप उन्हें दोबारा मौजूदा सत्र के लिए अध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया है। इसके साथ ही छात्रावास के विद्यार्थियों के द्वारा विक्रम मण्डावी को उपाध्यक्ष, प्रफुल्ल मंडावी को सचिव, डिकेश्वर मण्डावी को सह सचिव, चंद्रहास चन्द्रवंशी को मुख्य सलाहकार, मनीष रावटे को अनुशासन मंत्री, नागेश भुआर्य को स्वास्थ्य मंत्री, भागवत कोमरे को मेस संरक्षक, वासुदेव हारमें को क्रीडा सचिव, हरिशंकर मण्डावी को विद्युत मंत्री, उपेन्द्र मण्डावी को संस्कृति मंत्री, महेन्द्र पोरेटी को पुस्तकालय प्रभारी, इन्द्रजीत चन्द्रवंशी को कम्प्यूटर प्रभारी, आशीष हारमे को सफाई मंत्री, भावेश भुआर्य को बागवानी मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

छात्रसंघ के सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों ने भी अपने फर्ज का संकल्प लिया और छात्रावास में बेहतर वातावरण बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आरएस मण्डावी, नंद कुमार अमरिया, छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष रोहित घराना, नंद किशोर धुर्वे, मनोज पिस्दा, महेन्द्र माहले सहित वरिष्ठ छात्रों के अलावा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में छात्रावासी छात्रगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रेश ठाकुर एवं वरिष्ठ छात्रों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस प्रकार यह कार्यक्रम न केवल नए नेतृत्व का गठन था, बल्कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने एवं समाज में उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करने का भी महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!