
अंबिकापुर /सूरजपुर। जिले के सोनवाही जंगल में 37 वर्षीय महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। रविवार को स्कूल मैदान के किनारे बने सीपीटी गड्ढे में शव बरामद हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जयनगर थाना अंतर्गत लटोरी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सोनवाही के स्कूल मैदान में खेल रहे बच्चों ने गड्ढे में महिला का शव पड़ा देखा और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान सोनवाही निवासी सुरमिला राजवाड़े (37 वर्ष) के रूप में हुई।
अंबिकापुर से लौटी ही नहीं सुरमिला : मृतका के पति हुकुम साय राजवाड़े ने बताया कि सुरमिला 25 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे सब्जी लेकर अंबिकापुर गई थी। वह रोजाना सब्जी बेचने जाती थी और रात को 10 से 11 बजे के बीच बस से सोनवाही चौक लौटती थी। हुकुम साय रात करीब 10 बजे पत्नी को लेने चौक पहुंचा, लेकिन सुरमिला नहीं लौटी। वह देर रात तक इंतजार करता रहा, मगर कोई पता नहीं चला।
अगले दिन यानी 26 अक्टूबर की सुबह जब खोजबीन शुरू हुई, तो कुछ ही घंटों में सोनवाही स्कूल मैदान के पास गड्ढे में उसकी लाश मिलने की खबर मिली।
संघर्ष के निशान, गला दबाकर हत्या की आशंका : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हत्या की पुष्टि कर दी है। चिकित्सकों के अनुसार, सुरमिला के सिर में बाएं कान के पास गहरी चोट, चेहरे और गले पर निशान, और साड़ी अस्त-व्यस्त पाई गई। रिपोर्ट में साफ उल्लेख है कि मौत से पहले पीड़िता ने हमलावर से संघर्ष किया था। यह संकेत स्पष्ट हैं कि हत्या पहले की गई और शव को जंगल किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलते ही जयनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या (IPC धारा 302) का अपराध दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं और हत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है।
गांव में दहशत, न्याय की मांग : घटना के बाद सोनवाही गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने हत्या की जल्द से जल्द जांच पूरी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। सुरमिला राजवाड़े का परिवार गहरे सदमे में है।
एक मेहनतकश महिला की हत्या ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा आखिर किस हाल में है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुरमिला की हत्या लूटपाट के इरादे से हुई या किसी पुराने विवाद का नतीजा थी।





One Comment