बिलाईगढ़ ब्लॉक के जोरा धान मंडी में भारी अनियमितता मंडी प्रभारी फाड़ से नदारत रहते हैं 40/700 के बजाय 41/700 तौल का आरोप

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत स्थित जोरा धान मंडी में गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय किसानों का कहना है कि मंडी प्रभारी नदारत रहते हैं जिससे पूरे मंडी का संचालन अव्यवस्थित हो गया है।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि सरकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हुए धान की तौल 40/700 के निर्धारित मानक के बजाय 41/700 के हिसाब से की जा रही है। इससे सीधे-सीधे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है मंडी प्रबंधन के ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मंडी में प्रभारी के अनुपस्थित रहने के कारण कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है जिससे तौल पर्ची और भुगतान प्रक्रिया में मनमानी बढ़ गई है। किसानों ने जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि धान खरीदी व्यवस्था पारदर्शी हो और किसानों के हित सुरक्षित रह सकें।
मांग तौल प्रक्रिया की तत्काल जांच
मंडी प्रभारी की उपस्थिति सुनिश्चित करना दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्रवाई किसानों को हुए नुकसान की भरपाई




