क्रूरता की पराकाष्ठा : ट्रैक्टर से गिरकर हुई मासूम की मौत, पकड़े जाने के डर से चालक ने खाद के गड्ढे में दफनाई लाश… जाने पूरा मामला…

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजेपार में एक मासूम बच्चे की ट्रैक्टर से गिरकर मौत हो गई। लेकिन हादसा जितना दर्दनाक था, उसके बाद चालक की करतूत उतनी ही खौफनाक रही। आरोपी चालक ने अपनी गलती सुधारने या परिजनों को सूचना देने के बजाय, मासूम के शव को कचरे और खाद के गड्ढे में दबाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।
खेल-खेल में काल बन गया ट्रैक्टर – मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बिजेपार निवासी मासूम प्रभात अरकरा ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह अचानक नीचे गिर गया और भारी-भरकम ट्रैक्टर के पहिए की चपेट में आ गया। मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। चश्मदीद बनने और जिम्मेदारी उठाने के बजाय, चालक के सिर पर कानून का खौफ इस कदर हावी हुआ कि उसने मासूमियत को जमीन में दफन करना बेहतर समझा।
गुमशुदगी की रिपोर्ट से फूटा ‘पाप’ का घड़ा –
जब बच्चा घर नहीं लौटा, तो परेशान पिता ने छुरिया थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब संदेही और आसपास के लोगों से कड़ाई से पूछताछ की, तो परत दर परत सच सामने आने लगा। अंततः आरोपी ट्रैक्टर चालक की निशानदेही पर पुलिस ने पास के ही एक खाद के गड्ढे को खुदवाकर मासूम का शव बरामद किया।
पुलिस की कार्रवाई और कानूनी शिकंजा : फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- संभावित धाराएं : पुलिस इस मामले में गैर-इरादतन हत्या (अथवा लापरवाही से मौत), साक्ष्य छिपाने (धारा 201) और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
- मौके की स्थिति : गांव में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश और मातम का माहौल है। पुलिस बल मौके पर तैनात है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
“यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक जघन्य कृत्य है। एक मासूम की जान जाने के बाद उसके शव के साथ इस तरह की बर्बरता करना अपराधी की क्रूर मानसिकता को दर्शाता है।”
