बिलासपुर : 14 साल की नाबालिग को ‘पत्नी’ बनाकर रखने वाला शुभम ठाकुर गिरफ्तार; नूतन चौक से धराया, दुष्कर्म का जुर्म कबूला…

बिलासपुर। न्यायधानी के सरकंडा थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नाबालिग को घर में पत्नी की तरह रखकर उसका शारीरिक शोषण करने वाले 22 वर्षीय आरोपी शुभम ठाकुर को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे नूतन चौक के पास से उस वक्त दबोचा, जब वह भागने की फिराक में घूम रहा था।
1 दिसंबर से लापता थी छात्रा : मामले की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 को हुई थी, जब पीड़ित किशोरी के पिता ने सरकंडा थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और सुराग तलाशने लगी।
भूकंप आवास में मिली थी नाबालिग, आरोपी था फरार : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग की दोस्ती भूकंप अटल आवास निवासी शुभम ठाकुर से थी। जब पुलिस ने वहां दबिश दी, तो आरोपी शुभम घर से फरार हो चुका था, लेकिन अपहृत किशोरी वहां बरामद कर ली गई।
पूछताछ में रोंगटे खड़े करने वाला सच सामने आया—आरोपी शुभम ने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया और उसे अपने घर में पत्नी की तरह रखकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध (दुष्कर्म) बनाता रहा।
शुक्रवार को ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे : नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार और अपहरण के साथ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराएं लगाईं और उसकी तलाश तेज कर दी। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नूतन चौक के आसपास देखा गया है। पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए इलाके की घेराबंदी की और शुभम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने ली राहत की सांस : कानूनी प्रक्रियाओं के बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है। बेटी की वापसी पर परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की सराहना की। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस कदम की तारीफ करते हुए पीड़िता को मानसिक और भावनात्मक सहयोग देने की बात कही है, ताकि वह इस सदमे से उबरकर सामान्य जीवन जी सके।
पुलिस की अपील : संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर – सरकंडा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें। यदि बच्चों के प्रति कोई भी असामान्य व्यवहार या अपराध की आशंका दिखे, तो तुरंत थाने या कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि समय रहते नौनिहालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




