रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई – पुसौर, जोबी और जूटमिल में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 28 लीटर महुआ शराब जब्त, भारी मात्रा में लहान नष्ट…

रायगढ़। जिले में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुसौर थाना, जोबी चौकी और जूटमिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों मामलों में पुलिस ने कुल 28 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की, जबकि भारी मात्रा में लहान (महुआ मिश्रण) को मौके पर नष्ट किया गया है।
पहली कार्रवाई – पुसौर थाना पुलिस की छापेमारी में होटल संचालक गिरफ्तार : थाना पुसौर प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुन्दन लाल गौर सहित टीम नवापारा (अ) क्षेत्र में अपराध पतासाजी पर निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मैत्रीनगर एनटीपीसी लारा के आगे अरविंद होटल में अवैध रूप से महुआ शराब रखी गई है। सूचना पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने होटल संचालक अरविंद सिंह चौहान पिता धनसिंह चौहान (उम्र 42 वर्ष, निवासी रियापाली, थाना पुसौर) को गिरफ्तार किया।
झोपड़ीनुमा होटल की तलाशी में पीले रंग के डालडा घी के डिब्बे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹2,000) बरामद की गई। आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
दूसरी कार्रवाई – जोबी चौकी पुलिस ने घर में छिपा रखी शराब पकड़ी : चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर अपनी टीम के साथ ग्राम कोठीकुंडा में पेट्रोलिंग पर थीं। इस दौरान नशा मुक्ति समिति की उपस्थिति में मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का दौलतराम साहू पिता छबिलाल साहू (उम्र 30 वर्ष) अपने घर में शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके घर से 8 लीटर हाथभट्टी निर्मित महुआ शराब बरामद की। साथ ही करीब 30 लीटर सड़ा हुआ महुआ लहान मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया। आरोपी के विरुद्ध भी धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।
तीसरी कार्रवाई – जूटमिल थाना पुलिस ने बाइक समेत पकड़ा शराब तस्कर : थाना जूटमिल प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सांगीतराई क्षेत्र में दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन कर रहा है।
पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक को रोका, जिसे चला रहा था कृष्णा भारद्वाज पिता प्यारे लाल भारद्वाज (निवासी ग्राम लिटाईपाली, थाना कोतरारोड)।
जांच में काले बैग से 10 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1,000) बरामद की गई। परिवहन में प्रयुक्त बाइक (कीमत ₹80,000) भी जब्त कर ली गई। कुल मिलाकर ₹81,000 का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस की सख्ती से शराब माफियाओं में हड़कंप : तीनों कार्रवाईयों में पुलिस की त्वरित और समन्वित कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि रायगढ़ पुलिस अब अवैध शराब कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। एसपी दिव्यांग पटेल के सख्त निर्देश पर पुलिस थानों ने संयुक्त अभियान चलाकर न केवल शराब जब्त की, बल्कि ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा दिया है।
कुल कार्रवाई का सार :
- गिरफ्तार आरोपी: 3
- जब्त महुआ शराब: 28 लीटर
- नष्ट लहान: लगभग 30 लीटर
- कुल जब्ती मूल्य: ₹83,000 (शराब और बाइक सहित)
- कानूनी धाराएं: धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम
रायगढ़ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले को अवैध शराब के दुष्प्रभाव से मुक्त किया जा सके।




