राजधानी रायपुर में इंसानियत शर्मसार – मेकाहारा अस्पताल के गेट पर पॉलीथिन में मिला नवजात का शव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल (मेकाहारा) के इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन में बंद एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मासूम की लाश सुबह एक डस्टबिन में मिली – मानो किसी ने जन्मते ही जीवन को कुचल दिया हो।
सुबह का मंजर – डस्टबिन में मौत का पैकेट : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह अस्पताल परिसर में लोगों ने डस्टबिन के पास रखी एक पॉलीथिन में हलचल देखी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उसमें नवजात का शव पड़ा था। दृश्य इतना भयावह था कि कई लोग सन्न रह गए। तुरंत ही अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी गई।
अस्पताल और पुलिस में हड़कंप : सूचना मिलते ही मेकाहारा प्रबंधन और मौदहापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने शव की जांच की और उसे मरचुरी भेज दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जन्म के तुरंत बाद नवजात को पॉलीथिन में डालकर फेंक दिया।
CCTV खंगाले जा रहे – कौन है वह निर्दयी? – अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पिछले 24 घंटे में जन्मे बच्चों और माताओं की सूची खंगाली जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह बच्चा किसका था और यह भयावह कृत्य किसने किया।
अस्पताल प्रबंधन भी जांच में जुटा : मेकाहारा अस्पताल प्रबंधन ने भी आंतरिक जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, हाल में प्रसव हुई महिलाओं के रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को “मानवता पर कलंक” बताया है और कहा है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाज को झकझोर देने वाला अपराध : राजधानी के हृदयस्थल में इस तरह का मामला न सिर्फ अस्पताल सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि मानव संवेदनाओं की गिरावट का भयावह संकेत भी देता है। जिस जगह से जीवन की उम्मीदें जुड़ी होती हैं, वहीं जीवन को इतनी बेरहमी से खत्म कर फेंक दिया जाना समाज की सोच को झकझोर देता है।
सवाल अब उठ रहे हैं…
- मेकाहारा जैसे सुरक्षित अस्पताल परिसर में यह शव कैसे पहुंचा?
- क्या किसी ने अस्पताल के भीतर ही बच्चे को जन्म दिया और छिपाकर फेंक दिया?
- CCTV फुटेज और अस्पताल के रिकॉर्ड में क्या कोई सुराग है?
इन सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद सामने आएंगे, मगर इतना तय है कि रायपुर की यह घटना इंसानियत के नाम पर कलंक बन चुकी है।




