जशपुर

पत्थलगांव में जमीन विवाद ने ली खूनी शक्ल : टांगी से दो की हत्या, शव रखकर सड़क पर चक्का जाम…

जशपुर। हैप्पी भाटिया : जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में बीती रात जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बीच दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के दो-दो लोगों ने एक-दूसरे पर टांगी से हमला कर दिया। इस हमले में चक्रो राम यादव और नागवंशी समाज के एक व्यक्ति की मौके पर ही निर्मम हत्या कर दी गई।

घटना की सूचना पर देर रात पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की सुस्ती और देर से कार्रवाई अब भारी पड़ती दिख रही है। गांव में तनाव व्याप्त है, और सुबह से ही स्थिति अत्यंत संवेदनशील बनी हुई है।

लाश रखकर सड़क पर चक्का जाम : हत्या के बाद मृतक चक्रो यादव के परिजनों और ग्रामीणों ने पत्थलगांव-बसनडीह मुख्य मार्ग पर लाश रखकर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद”, “आरोपी को गिरफ्तार करो” जैसे नारों से इलाका गूंज उठा।

ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना रात में ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भीड़ का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि हत्या जैसी गंभीर वारदात के बाद पत्थलगांव थाने में कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था।

तनावपूर्ण माहौल, भारी पुलिस बल तैनात : घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ग्रामीणों के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम जारी था और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं।

जमीन विवाद की यह खतरनाक परिणति न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है, बल्कि पुलिस की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है।

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!