रायगढ़ से बड़ी खबर : सत्ता के रसूखदारों से जुड़ा हाइवा अवैध रेत परिवहन में पकड़ा गया…

रायगढ़। ज़िला मुख्यालय से लगे पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन और रेत माफिया पर प्रशासन की कार्रवाई तेज़ हो गई है। शुक्रवार देर रात माइनिंग अफसरों ने छापेमारी करते हुए एक हाइवा को पकड़ा, जो बिना अनुमति अवैध रेत परिवहन कर रहा था। सूत्रों का दावा है कि पकड़े गए हाइवा का मालिक सत्ता से जुड़े एक प्रभावशाली नेता का बेहद करीबी है, जो घरघोड़ा क्षेत्र का निवासी है।
फिलहाल हाइवा को पूंजीपथरा थाने में खड़ा कराया गया है और खनिज विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सूत्र यह भी बताते हैं कि ऐसे मामलों में औपचारिक कार्यवाही के बाद पुलिस प्रायः चोरी की धारा के तहत अपराध दर्ज करती है। लिहाज़ा इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि पूंजीपथरा थाना पुलिस चोरी का मामला दर्ज करे।
यह पूरा घटनाक्रम कई सवाल खड़े करता है –
- क्या माइनिंग विभाग सिर्फ औपचारिक कार्यवाही तक ही सीमित रहेगा?
- क्या पुलिस इस मामले में भी रसूख देखकर ढीली पड़ जाएगी?
- या फिर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई होगी?
खनिज माफियाओं पर शिकंजा कसने के दावे और ज़मीनी हकीकत के बीच यह मामला प्रशासन की नीयत और सिस्टम की सच्चाई दोनों को आईना दिखाता है।