करंट से हाथी की मौत – दो और शिकारी गिरफ्तार, अब तक पांच पहुंचे जेल ; वन विभाग ने तमनार कांड में कसे फंदे…

रायगढ़। कार्तिक राम पोर्ते : जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हाथी की दर्दनाक मौत के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को विभाग ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में देवनारायण राठिया (पिता कमल प्रसाद, ग्राम बनाई) और जयलाल मांझी (पिता सागर मांझी, ग्राम चिर्रामुड़ा) शामिल हैं।
इससे पहले इसी मामले में बसंत राठिया, वीर सिंह मांझी और रामनाथ राठिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल मिलाकर अब तक पांच आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
शिकार का जाल बना मौत का तार : वन विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने खेत की मेड़ पर जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछाया था, जो सीधे हाई-वोल्टेज लाइन से जोड़ा गया था। दुर्भाग्यवश, उसी तार की चपेट में एक हाथी आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है : आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वन विभाग ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही तय होगी।
वन विभाग का सख्त रुख : वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जंगली प्राणियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की क्रूरता या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने कहा है कि यह केवल एक हाथी की मौत नहीं, बल्कि वन्यजीव संरक्षण कानून की खुली अवहेलना है, जिसके दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
“प्रकृति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। दोषी चाहे कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा।” – वन विभाग अधिकारी





One Comment