शराब के लिए पैसे माँगने, गाली-गलौच और हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ; पुलिस ने आरोपी से बरामद किया चाकू…

अकलतरा। थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम रसेडा में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
घटना 2 सितंबर 2025 की दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब ग्राम रसेडा में कार्यरत एक पटवारी अपने शासकीय कार्य में जुटा हुआ था। तभी ग्राम निवासी सागर ओग्रे (उम्र 28 वर्ष) शराब पीने के लिए उससे पैसे माँगने पहुंचा। पैसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने पटवारी को अश्लील गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने चाकू निकालकर पटवारी को दौड़ाया।
घटना की सूचना पर तत्काल थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 420/2025 दर्ज किया गया, जिसमें आरोपी पर धारा 296, 115(2), 351(2), 119(1), 221, 132, 121(1) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर ओग्रे को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक ओंमकार मरावी, बसंत साहू और जयप्रकाश रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।