जशपुर

हाथियों का कहर : जशपुर में चर्च पर धावा, दीवारें टूटीं, खाद्यान्न खा गए…

जशपुर। हाथी प्रवेश द्वार कहे जाने वाले जशपुर जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात कांसाबेल ब्लॉक के दोकड़ा गांव में चार हाथियों ने बिलिक्र्स ईस्टर्न चर्च को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया।

चर्च की चारदीवारी को बुरी तरह ढहा दिया गया और पीछे बने कमरे में रखे बर्तन, चावल व खाद्य सामग्री को तहस-नहस कर डाला। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये वही हाथी हैं जो पिछले एक हफ्ते से इलाके में घूम रहे थे -तीन पत्थलगांव से और एक सीतापुर इलाके से आया। रात में विचरण करते हुए इनका सीधा निशाना चर्च बना।

वन विभाग की रेंजर प्रभावती चौहान ने पुष्टि करते हुए कहा, “इसी चार हाथियों का दल क्षेत्र में सक्रिय है। हमारी टीम लगातार नजर रखे हुए है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावितों को मुआवजा दिलाया जाएगा।”

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन वन विभाग की तैयारियां नाकाफी हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक जशपुर के लोग हाथियों के इस कहर को झेलते रहेंगे?

Admin : RM24

Investigative Journalist & RTI Activist

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!