महिला को डरा-धमकाकर अनाचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई…

जांजगीर-चाम्पा। थाना बलौदा पुलिस ने महिला पर घटित गंभीर अपराध पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला ग्राम पोंच थाना बलौदा का है, जहाँ 33 वर्षीय आरोपी सुरेश सोनवानी द्वारा पीड़िता को डरा-धमकाकर जबरन अनाचार करने की घटना सामने आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 03 सितम्बर 2025 को थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 358/25 दर्ज किया। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 64, 69, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार कर लेने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि प्रतिभा राठौर, आरक्षक श्याम राठौर और प्रहलाद निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और समाज में सुरक्षा की भावना बनी रहे।