रायगढ़

वैदिक स्कूल में मेधावी छात्र सम्मान समारोह ; साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने दिया संदेश – “जागरूकता ही है साइबर सुरक्षा की ढाल”…

रायगढ़, 7 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में वैदिक स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह अवसर केवल छात्रों के सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें भविष्य की दिशा दिखाने वाला एक महत्वपूर्ण संदेश भी गूंजा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उप पुलिस अधीक्षक (साइबर) श्री अनिल विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों के खतरों और बचाव के उपायों से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि “आज का समय डिजिटल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है। जहां तकनीक ने जीवन को आसान बनाया है, वहीं साइबर अपराधियों ने इसी तकनीक का दुरुपयोग कर लोगों को ठगने के नए-नए हथकंडे अपनाए हैं।”

ठगी के नए तरीके : डीएसपी श्री विश्वकर्मा ने विस्तार से बताया कि साइबर अपराधी अक्सर –

  • अंजान लिंक और फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करवाकर अकाउंट हैक कर लेते हैं।
  • बैंक अधिकारी या सरकारी प्रतिनिधि बनकर कॉल कर ओटीपी और पिन पूछते हैं।
  • सोशल मीडिया प्रोफाइल क्लोन कर रिश्तेदार/दोस्त बनकर पैसों की मांग करते हैं।
  • ऑनलाइन गेमिंग और शॉपिंग एप्स में नकली ऑफर देकर पैसे हड़पते हैं।
  • क्रिप्टो और शेयर बाजार में भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश करवाते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अपराधी अक्सर डराने, लालच देने या तुरंत निर्णय लेने का दबाव बनाकर ठगी करते हैं।

बचाव ही सबसे बड़ा हथियार :  छात्रों को जागरूक करते हुए डीएसपी ने कहा :

  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
  • ओटीपी, एटीएम पिन और बैंक डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
  • संदिग्ध कॉल आने पर तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें।
  • सोशल मीडिया पर निजी जानकारी सीमित लोगों तक ही साझा करें।
  • साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

एआई और साइबर फॉरेंसिक में करियर की अपार संभावनाएं :  श्री विश्वकर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एआई और कंप्यूटर फॉरेंसिक जैसे क्षेत्र भविष्य के सबसे सुनहरे करियर विकल्प हैं। “इस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी मांग है। राज्य सरकार भी इस दिशा में लगातार काम कर रही है।”

“जागरूकता है सबसे मजबूत सुरक्षा” : कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ने भी साइबर अपराधों से बचाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वयं की सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और साइबर सुरक्षा संबंधी उपयोगी जानकारियों से लाभान्वित हुए।

Sima Sidar

जिला प्रभारी : रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!