बालोद के बुधवारी बाजार में सब्जी विक्रेताओं की लापरवाही से बढ़ रही गंदगी, नगर पालिका की नाकामी से बिगड़ा माहौल

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। नगर के प्रमुख स्थलों में से एक बुधवारी बाजार में सब्जी और फल विक्रेताओं की अव्यवस्थाओं के कारण नगर का वातावरण अस्वच्छ और अपमानजनक होता जा रहा है। हिन्द सेना के प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।
बुधवारी बाजार में हर बुधवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जहां ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए व्यापारी अपनी सब्जियां और फल बेचते हैं। लेकिन व्यापार खत्म होने के बाद वे सड़ी-गली सब्जियों को उसी स्थान पर फेंक देते हैं, जिससे बाजार में गंदगी, दुर्गंध और कीट-पतंगों का जमावड़ा हो जाता है। वहीं आवारा मवेशियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे आसपास के रहने वाले लोगों को असुविधा होती है, उनका आवागमन मुश्किल हो जाता है और बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है।
इसके अलावा सब्जी व फल विक्रेता सड़क पर ही अपना व्यवसाय करते हैं, जिससे बाजार क्षेत्र में आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। किनारे से गुजरने वाले लोग भी इस जाम की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं। बाजार की इस स्थिति ने नगर की स्वच्छता पर गहरा असर डाला है।
नगर पालिका बालोद की लापरवाही और कर्तव्यहीनता के कारण यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है और बुधवारी बाजार में गंदगी का आलम है। नगर पालिका के दायित्वों में शामिल सफाई और व्यवस्थापन के कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहे हैं, जिससे न केवल स्थानीय निवासियों की परेशानियां बढ़ रही हैं, बल्कि बालोद नगर की छवि भी खराब हो रही है।
हिन्द सेना के प्रमुख तरुण नाथ योगी और मां कामधेनु जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह छत्री ने नगर पालिका अधिकारी से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द सब्जी-बाजार की वर्तमान स्थिति को सुधारने के लिए सब्जी एवं फल विक्रेताओं पर उचित कार्यवाही करें। साथ ही इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाएं ताकि बाजार का माहौल साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाया जा सके।