गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीबिलासपुर

CIMS गेट के सामने संजीवनी 108में गूंजी किलकारी…

जीपीएम । जिला अस्पताल से रेफर कॉम्प्लिकेटेड प्रेगनेंसी केस का 108 ईएमटी ने अनुभव और सूझबूझ से कराया सफल प्रसव, ।

मामला कुछ इस प्रकार है, जटगा नवापारा जिला कोरबा निवासी फूलकुंवर पति सुखसेन गोंड, जिनको प्रसव पीड़ा होने पर जटगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे जटिलताओं के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान रेफर कर दिया गया, परंतु वहा पर भी हाई रिस्क प्रेगनेंसी केस होने के कारण जिला अस्पताल जीपीएम रेफर कर दिया गया।परंतु वहा पर भी हाई रिस्क बताकर मेडिकल कॉलेज CIMS बिलासपुर 108संजीवनी एक्सप्रेस मरवाही के माध्यम से भेजा गया, जैसे ही एंबुलेंस CIMS गेट पर पहुंची प्रसव पीड़िता को तेज दर्द होने लगा जिसे वह उठ नही पा रही थी।

उसकी वेदना और स्थिति को भांपते हुए ड्यूटी रत ईएमटी गणेश्वर प्रसाद ने तुरंत सूझ बूझ का परिचय देते हुए सफल प्रसव कराया , जिससे फूलकुंवर ने एक स्वस्थ्य पुत्र को जन्म दिया तत्पश्चात पायलट प्रेम नारायण के सहयोग से स्वस्थ्य जच्चा बच्चा हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button