रायगढ़ : कलेक्टर कार्तिकेया गोयल को उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय सम्मान; रायगढ़ ने फिर रचा इतिहास, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर टीम को मिला बड़ा गौरव…
रायगढ़। जिले ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया। रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल को निर्वाचन कार्य में उनके कुशल प्रबंधन और नेतृत्व के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले भी उपस्थित रहीं। रायगढ़ जिले ने लोकसभा चुनाव 2024 में 81.60% मतदान का रिकॉर्ड बनाते हुए पिछले चुनाव की तुलना में 2.14% की वृद्धि दर्ज की। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर श्री गोयल और उनकी टीम को यह सम्मान मिला।
कलेक्टर ने जताया टीम व मतदाताओं का आभार : सम्मान प्राप्त करने के बाद श्री गोयल ने कहा, “यह पुरस्कार रायगढ़ जिले की पूरी टीम और जागरूक मतदाताओं का है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भीषण गर्मी के बावजूद टीम के अथक प्रयास और जिले के मतदाताओं का लोकतंत्र के प्रति जोश ही इस सफलता का कारण बने। यह रायगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।”
सहायक प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर भी सम्मानित : राज्य स्तरीय समारोह में रायगढ़ की ओर से सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष चंद्र पांडेय और डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री लारेंस केरकेट्टा को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बिलासपुर संभाग के इन दोनों पदों के पुरस्कारों में रायगढ़ ने अपना दबदबा बनाए रखा।
रायगढ़ बना प्रदेश का अग्रणी जिला : शहरी और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में समान रूप से मतदान कराने की चुनौती को सफलतापूर्वक निभाने के लिए रायगढ़ की निर्वाचन टीम की व्यापक तैयारियां और योजनाएं सराहनीय रहीं। जिले ने न केवल मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज की, बल्कि मतदान के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई।
रायगढ़ जिले की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि सामूहिक प्रयास और सही नेतृत्व से हर चुनौती को पार किया जा सकता है।