जशपुर : पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार पर कसा शिकंजा, ट्रक समेत 1.25 लाख का माल जब्त…
जशपुर : पुलिस ने अवैध कबाड़ व्यापार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और उसमें लोड लगभग 1.25 लाख रुपये मूल्य की कबाड़ सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई में झारखंड निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। यह कदम न केवल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अवैध कबाड़ व्यापार की श्रृंखला को तोड़ने की दिशा में भी एक अहम प्रयास है।
घटना का पूरा विवरण :
दिनांक 21 जनवरी 2025 की रात करीब 10 बजे जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि JH. 07. J .4234 नंबर का ट्रक अवैध कबाड़ सामग्री लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा है। तुरंत हरकत में आई सिटी कोतवाली पुलिस ने अंबेडकर चौक जशपुर पर नाकाबंदी की और ट्रक को रोका।
तलाशी के दौरान :
- ट्रक में 10 टन से अधिक कबाड़ सामग्री पाई गई।
- सामग्री में लोहे के टूटे गेट, टीना कटिंग और जाली शामिल थीं।
- कुल अनुमानित कीमत: ₹1,25,000।
ट्रक चालक मो. साजिद राय (उम्र 26 वर्ष, निवासी गुमला, झारखंड) से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह कबाड़ सामग्री जशपुर के निवासी अब्दुल इस्लाम की है, जिसे रायगढ़ ले जाया जा रहा था।
कानूनी कार्रवाई :
- ट्रक चालक मो. साजिद राय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 35(ङ)/303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
- कबाड़ मालिक अब्दुल इस्लाम के खिलाफ धारा 170, 126 व 136 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- कबाड़ और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। स्वामित्व साबित करने के लिए वैध दस्तावेज मांगे गए हैं।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान : इस सफल ऑपरेशन में सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी और आरक्षक राजेश्वर, शोभनाथ, हेमंत कुजूर, विनोद तिर्की की भूमिका सराहनीय रही।
जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराध पर सख्ती का प्रमाण है और यह सुनिश्चित करती है कि कानून के दायरे से कोई नहीं बच सकता।