जशपुर : गोवा से पकड़ा गया हत्या के प्रयास का फरार आरोपी रवि यादव…
जशपुर। जशपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी रवि यादव को गोवा से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी रवि यादव, जो बेहद शातिर अपराधी है, ने पुलिस को देशभर में हिमाचल प्रदेश, जम्मू और लखनऊ जैसे स्थानों पर स्थान बदलकर चकमा दिया। लेकिन साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते उसे गोवा में दबोच लिया गया।
घटना का विवरण :
मामला 27 मार्च 2024 का है, जब चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते आरोपी रवि यादव ने पितांबर यादव पर लोहे की गुप्ति से हमला कर दिया था। इस हमले में पितांबर को गहरी चोटें आई थीं। इसके बाद आरोपी ने प्रार्थी के वाहन, घर और अन्य संपत्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस को मिली अहम सफलता :
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पहले तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया और विभिन्न माध्यमों से सूचना का प्रचार किया गया। साइबर सेल और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई, जिससे पता चला कि वह गोवा में छुपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने गोवा पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम को सराहना :
इस मामले में निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, सउनि टेकराम सारथी, सउनि हरिशंकर, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक भागेश्वर पैंकरा, सुजीत खाखा और आर. मरियानुस ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम और साइबर सेल की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम को सराहना :
इस मामले में निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, सउनि टेकराम सारथी, सउनि हरिशंकर, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक भागेश्वर पैंकरा, सुजीत खाखा और आर. मरियानुस ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम और साइबर सेल की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
न्यायिक प्रक्रिया :
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। 21 जनवरी 2025 को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
जशपुर पुलिस की यह सफलता अपराधियों के खिलाफ उनकी कड़ी कार्रवाई को दर्शाती है।