जशपुर

जशपुर : चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जशपुर। लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी “साई दीप फ्यूचर स्टेट डेवलपर इंडिया लिमिटेड” के डायरेक्टर दिलीप कुमार साहू को जशपुर पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 2023 से फरार था और पुलिस को इसकी तलाश थी।

करोड़ों की ठगी का मामला :
साल 2013 में दिलीप कुमार साहू और उसके सहयोगियों ने कंपनी के जरिए जशपुर, अंबिकापुर सहित अन्य जिलों और राज्यों में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की। कंपनी ने पांच साल में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से निवेश कराया और फिर पैसा लेकर फरार हो गए।

तकनीकी जांच से मिली सफलता :
जशपुर पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया। आरोपी को रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र से 21 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने ठगी की बात स्वीकार की। उसने बताया कि इस ठगी में उसका चचेरा भाई भूपेंद्र साहू और अन्य डायरेक्टर भी शामिल थे।

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी :
दिलीप साहू पहले भी चिटफंड ठगी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। 2020 में उसे अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन 2021 में वह जमानत पर बाहर आ गया। इसके बाद वह रायपुर में एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य सहायक के रूप में काम कर रहा था।

अन्य आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तार :
पुलिस ने बताया कि ठगी से अर्जित संपत्ति की जांच की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :
इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज, निरीक्षक गौरव पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि चिटफंड ठगी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!