बलौदाबाजार-भाटापारा

बलौदाबाजार : प्रेस क्लब ने मनाया स्थापना दिवसवरिष्ठ पत्रकार नीरज बाजपेयी की अध्यक्षता मे सारे पत्रकारों ने दिया एकजुटता का संदेश…

● पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने की माँग हुई तेज…

बलौदा बाजार। राघवेंद्र सिंह :  जिला मुख्यालय के समस्त पत्रकारों ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बलौदाबाजार प्रेस क्लब का बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया। आज ही के दिन वरिष्ठ पत्रकार नीरज बाजपेयी की अध्यक्षता मे प्रेस क्लब का गठन हुआ था। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेब पोर्टल के समस्त ज्ञानी विद्धवान बुद्धिजीवी पत्रकारों ने सर्वसम्मति एवं एकमत से श्री बाजपेयी को प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप मे चयनित किया था, माननीय अध्यक्ष महोदय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बलौदाबाजार जिले मे पूरी सक्रियता एवं सजकता के साथ कार्य कर रहा हैं, प्रेस क्लब की सजकता के कारण ही बलौदा बाजार नगर मे सालों से संचालित हो रहा देह व्यापार का आनैतिक अवैध कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो गया, देह व्यापार की आड़ मे संचालित हो रहा ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश हो गया जिसमें भ्रष्ट राजनेता, भ्रष्ट पुलिसकर्मी, भ्रष्ट अधिवक्ता एवं फर्जी पत्रकार जैसे बड़े प्रभावशाली लोग संलिप्त थे। 10 जून 24 की आगजनी की घटना की संतुलित रिपोर्टिंग करना ताकि समाज मे विदेष ना फैले अपने आप मे बड़ा जवाबदेही का कार्य रहा, 2024 के लोकसभा चुनावों की निष्पक्ष रिपोर्टिंग करना, आमजनों की हर छोटी बडी समस्याओं को प्रमुखता से उठाना एवं समस्याओं का समाधान निकालना प्रेस क्लब की इस साल की बड़ी उपलब्धियो मे हैं।

वरिष्ठ पत्रकार नरेश गनशानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पत्रकारों की व्यक्तिगत सुरक्षा को देखते हुए गंभीर चिंता जाहिर की। श्री गनशानी ने बताया की पूर्व की भुपेश बघेल सरकार ने 07 अक्टूबर सन 2023 मे समस्त प्रमुख समाचार पत्रों मे “पत्रकार सुरक्षा कानून” को लागू किये जाने का विज्ञापन प्रकाशित कराया था परंतु वर्तमान की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने अभी तक इस कानून को लागू नहीं किया हैं, हम सभी पत्रकारगण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जल्द से जल्द “पत्रकार सुरक्षा कानून” छत्तीसगढ़ राज्य मे लागू किये जाने की पुरजोर माँग करते हैं।

पत्रकार दलजीत सिंह चावला ने लोकत्रांतिक व्यवस्था मे मीडिया की प्रभावी भूमिका के विषय मे बताया की कार्यपालिका विधायिका न्यायपालिका अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन सुचारू रूप से कर रहे हैं या नहीं, इसे सुनिश्चित करने का दायित्व मीडिया का हैं, स्वस्थ लोकतंत्र मे नागरिकों को मिले हुए मूलभूत अधिकारी तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब मीडिया निष्पक्ष एवं प्रभावशाली तरीके से आमजन की आवाज एवं समस्याओं को प्रमुखता से उठाये।

बलौदा बाजार प्रेस क्लब की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पुरषोत्तम नत्थानी, वरिष्ठ पत्रकार रामाधार पटेल, राघवेंद्र सिंह, विजय तिवारी, देवेंद्र साहू, निशांत श्रीवास्तव, आभाष शर्मा, राजेश्वर गिरी, लंकेश्वर बघेल, कुश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मे ज्येष्ठ श्रेष्ठ पत्रकारगण शामिल हुए।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!