बलौदाबाजार : मीडिया कर्मियों ने दिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन…
★ फर्जी कोरियर बाबा के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने पर 17 जनवरी को कोतवाली में धरने में बैठने की तैयारी…
बलौदाबाजार। राघवेंद्र सिंह : जिले में पत्रकारों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ऋषि शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। शुक्ला पर फर्जी वेब न्यूज़ संचालन, अवैध कोरियर सेवा, विकलांगता प्रमाणपत्र में गड़बड़ी, और पत्रकारों को बदनाम करने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस जांच में इन आरोपों की पुष्टि होने के बावजूद, अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने प्रशासन को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा 17 जनवरी को कोतवाली थाने के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। प्रेस क्लब ने शुक्ला को आजीवन निष्कासित कर दिया है और उनके फर्जी वेब पोर्टल और फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पत्रकारों के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है।
प्रशासन की निष्क्रियता के चलते पत्रकारों में आक्रोश बढ़ रहा है, और वे आंदोलन की तैयारी में हैं। अब देखना होगा कि अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।