घरघोड़ा : सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन…
घरघोड़ा । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, घरघोड़ा में 12 जनवरी 2025 को वार्षिकोत्सव समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदेमातरम के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद, माननीय श्री राधेश्याम राठिया ने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और गरीब बच्चों के लिए की जा रही सेवा की सराहना की। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य और देशभक्ति गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सुनील सिंह ठाकुर ने विद्यालय की उपलब्धियों तथा विशेषताओं के बारे में उद्बोधन प्रदान किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस भव्य आयोजन में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। इस वार्षिकोत्सव ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को मंच प्रदान किया, साथ ही शिक्षा और संस्कृति के महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम की भव्यता इतनी थी कि नगर एवं पोषक ग्रामों से हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री देवनारायण पटेल और व्यवस्थापक श्री सुनील सिंह ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।इस भव्य वार्षिक उत्सव ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया और शिक्षा के साथ-साथ उनके समग्र विकास पर जोर दिया।