रायगढ़

रायगढ़ : वाहन चेकिंग दौरान चक्रधरनगर पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 7.220 किलो गांजा बरामद…

रायगढ़ । जिले कि चक्रधरनगर पुलिस ने आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान 7.220 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मंत्रीगण के आगमन के मद्देनजर मिनी स्टेडियम पर व्हीआईपी ड्यूटी के तहत ग्राम चिटकाकानी के पास भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान, एक मोटरसाइकिल सवार की संदिग्ध हरकतों के चलते पुलिस ने उसे रोका। मोटरसाइकिल के पीछे सवार युवक भागने की कोशिश में लड़खड़ा गया, जिसे सतर्क पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम कमलेश साहू (30 वर्ष) बताया और बैग में गांजा ले जाने की बात स्वीकार की। उसने फरार साथी का नाम राजकुमार साहू बताया। पुलिस ने कमलेश साहू के कब्जे से कुल 7.220 किलोग्राम गांजा, जिसकी कीमत ₹86,640 है, और राजकुमार साहू का मोबाइल फोन जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव, उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, आरक्षक अभय यादव और चन्द्रकुमार बंजारे शामिल थे। पुलिस ने फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

यह घटना छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई का हिस्सा है। इसी प्रकार, रायगढ़ जिले में पुलिस ने एक कार से 105 किलोग्राम गांजा बरामद किया था, जिसे उड़ीसा से लाया जा रहा था। इन कार्रवाइयों से स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!