जशपुर : सड़क पर उतरे यमराज; पढ़ा रहे यातायात जागरूकता का पाठ, जशपुर पुलिस कि अनूठी पहल…
जशपुर। पुलिस ने 12 जनवरी 2025 को यातायात जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, दो यमराज के प्रतीक के साथ, पुलिस टीम ने सड़कों पर उतरकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। महाराजा चौक जशपुर में हेलमेट और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को यमराज के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें।
यह पहल 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और मौतों की संख्या में कमी लाना है। इस दौरान, जशपुर पुलिस द्वारा अंजोर रथ और अन्य माध्यमों से बाजार, हाट, स्कूल और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 11 जनवरी 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुंवा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों के पालन हेतु संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस एक ओर जहां शराब पीकर, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक भी कर रही है। शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना है, और वाहन न्यायालय से ही छोड़ा जा सकता है। इस वर्ष अब तक शराब पीकर वाहन चलाने के 25, बिना सीट बेल्ट के 35, ओवर स्पीड के 18, और तीन सवारी के 78 मामलों में कुल 156 चालान किए गए हैं, जिसका असर जिले में देखा जा रहा है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजू लता बाज, और कलाकार केसर हुसैन, विशाल गुप्ता, कुंदन सिंह की सक्रिय भूमिका रही।