रायपुर

रायपुर : सीएम साय से मिले गौतम अडानी; बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा ग्रुप…

रायपुर। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े निवेश की घोषणा की।

बिजली संयंत्रों का विस्तार : रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता में 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी।

सीमेंट संयंत्रों का विकास : सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल : अडानी फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्रों में अगले चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

अन्य संभावित परियोजनाएं :

  • रक्षा-संबंधी उपकरणों के निर्माण, डेटा सेंटर और एक वैश्विक क्षमता केंद्र की स्थापना पर भी विचार-विमर्श हुआ है।
  • इन निवेशों से छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
  • अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने हाल ही में गुजरात में भी बड़े निवेश की घोषणा की है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!