रायगढ़
तमनार : रेल पटरी पर कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…

रायगढ़। जिले के कठरापाली के पास रेलवे ट्रैक पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डोलेसरा गांव निवासी मनोज श्रीवास के रूप में हुई है।
मामले की शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मनोज श्रीवास शराब पीने का आदी था और उसका पारिवारिक जीवन भी कठिनाइयों से भरा हुआ था। वह पहले सैलून चलाता था, लेकिन अब वह बंद हो चुका था। परिवार से अलग रह रहे मनोज की आर्थिक और मानसिक स्थिति शायद ठीक नहीं थी, जिसके चलते यह घटना हो सकती है।
पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सटीक कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।