जशपुर
जशपुर : ट्रेक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपियों को थाना बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जशपुर। जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
गिरफ्तार आरोपी:
- 1. देव कुमार यादव (25 वर्ष) – निवासी ऊपरधिंचा, चौकी दोकड़ा, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर।
- 2. आकाश यादव (19 वर्ष) – निवासी भेलवामेंडर, थाना तुमला, जिला जशपुर।
मामले का विवरण:
- प्रार्थी विक्रांत सिंह ने बागबहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जनवरी 2025 की रात तीन अज्ञात व्यक्ति उनके ट्रैक्टर ट्रॉली को लाल रंग के महिंद्रा इंजन में जोड़कर चोरी कर ले जा रहे थे। विक्रांत सिंह ने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर उनका पीछा किया और बेलडेगी झंडाघाट के पास दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी भागने में सफल रहा।
पुलिस कार्रवाई:
- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ट्रैक्टर ट्रॉली और चोरी में उपयोग किए गए महिंद्रा ट्रैक्टर इंजन को बरामद कर लिया है। फरार आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव की तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम:
- इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बागबहार श्रीमती सरोज टोप्पो और उनकी टीम के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।