जशपुर

जशपुर : पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने वाले आरोपी को तपकरा पुलिस ने सूचना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार…

जशपुर। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने के आरोपी रक्षित खाखा को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 5 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 दिसंबर 2024 को आरोपी ने उसे जबरन अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया। आरोपी ने पीड़िता को 25 से 30 दिसंबर तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा और 31 दिसंबर को धमकी देते हुए छोड़ दिया कि यदि उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। बाद में, पीड़िता की सहेली ने उसे सूचित किया कि उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1), 142 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में तपकरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार कामरे, महिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंह, महिला आरक्षक मंजू यादव, आरक्षक धीरेंद्र मधुकर और अविनाश लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button