रायगढ़

“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” के दूसरे दिन यातायात पुलिस रायगढ़ ने चलाया जागरूकता अभियान…

रायगढ़। जिले में “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” के दूसरे दिन, 3 जनवरी 2025 को, यातायात पुलिस ने ऑटो चालकों और स्कूली छात्रों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम के निर्देशन में, ऑटो चालकों को यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई और उनके वाहनों पर जागरूकता पोस्टर लगाए गए। ऑटो संघ रायगढ़ के सदस्यों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक सहयोग दिया और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

संत जेवियर स्कूल, बोईरदादर चक्रधरनगर, रायगढ़ में सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत और उनकी टीम ने लगभग 700 छात्रों, शिक्षकों, और स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सिग्नल का पालन, ओवरस्पीडिंग और स्टंट से बचाव, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना, मदिरापान के बाद वाहन न चलाना, और वैध लाइसेंस रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर दिया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत के साथ प्रधान आरक्षक हेम सुंदर साहू और आरक्षक अंजोर साय टोप्पो ने अहम भूमिका निभाई। यातायात पुलिस रायगढ़ का यह अभियान पूरे जनवरी माह जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि शहरवासियों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित किया जा सके और दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर हेलमेट जागरूकता बाइक रैली भी आयोजित की गई, जिसमें नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)
Back to top button
error: Content is protected !!