जशपुर

कांसाबेल : अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 02 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे; जिले में आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को दे चुके अंजाम…


जशपुर। एसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं को रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु संबंधित अनुविभाग के एसडीओपी के पर्यवेक्षण में पूरे जिले में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग की कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13-14.12.2024 की दरम्यानि रात्रि में थाना कांसाबेल से स.उ.नि. नीता कुर्रे अपनी टीम के साथ रात्रि चेक गश्त ड्यूटी पर थी, इसी दौरान टांगरगांव रोड पर एक संदेही स्वीफ्ट वाहन क्र. ओ.आर. 14 आर 7305 आता दिखा जिसके चालक को सामान्य पूछताछ एवं तस्दीक हेतु रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके चालक ने अपने वाहन को न रोककर तेज गति से वाहन को दूसरे ओर भगाने लगा, इस पर तत्काल स.उ.नि. नीता कुर्रे द्वारा चौकी दोकड़ा से निकले गश्त पार्टी को संपर्क कर संदेही वाहन को घेरने का सूचना दिया। दोकड़ा पेट्रोलिंग एवं कांसाबेल पेट्रोलिंग टीम के वाहनों का तेजी से पीछा करते देख संदेहीगण अपने स्वीफ्ट वाहन क्र. ओ.आर. 14 आर 7305 को रोड से नीचे उतारकर भाग खड़े हुये, उनके वाहन की तलाशी लेने पर वहां रखा 03 नग टायर रिम के साथ, 01 मोबाईल, जैक, गैस कटर, चक्का पाना, करीम हुसैन का ड्राइविंग लायसेंस, लोहे के औजार इत्यादि बरामद हुये जिसे जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत् इष्तगासा तैयार कर बरामद संपत्ति के स्वामी की पतासाजी शुरू की गई। दिनांक 17.12.2024 को प्रार्थी आकाश यादव निवासी शांतिनगर कांसाबेल, रितेष गुप्ता निवासी बगीचा रोड कांसाबेल एवं पुटलोरी मालकोण्डये निवासी गंझूटोली कांसाबेल ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13-14.12.2024 की दरम्यानि रात्रि में इनके पिकअप वाहन में मौजूद स्टेपनी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, वाहन मालिकों को जप्त स्टेपनी दिखाने पर उसे पहचान कर अपना होना बताया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कांसाबेल में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

एसपी श्री शशि मोहन सिंह द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया। चंद घंटो बाद ही पुलिस टीम द्वारा अपने उच्च व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुये संयुक्त प्रयास से प्रकरण के 02 आरोपीगण मो. कमरूद्दीन हुसैन एवं मो. करीम हुसैन को उनके कुनकुरी क्षेत्र से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। ➡️पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कांसाबेल क्षेत्र से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वापस जाते समय पुलिस की वाहन को देखकर डर से पीछा करने पर अपने साथ लाये स्वीफ्ट वाहन क्र. ओ.आर. 14 आर 7305 को रोड से नीचे उतारकर भाग जाना बताये, जिसमें 03 नग स्टेपनी टायर, कमरूद्दीन का मोबाईल, करीम हुसैन का ड्राईविंग लायसेंस, चक्का खोलने में उपयोग किये जाने वाला पाना, जैक, गैस कटर आदि था। उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने में इनके साथ अन्य 02 आरोपी भी साथ में थे जो फरार हैं।

आरोपियों से सघनता से पूछताछ करने पर बताये कि ये पूर्व में भी कुनकुरी, तपकरा, फरसाबहार, बागबहार क्षेत्र में टायर स्टेपनी चोरी का कार्य कर चुके हैं। चोरी किये हुये स्टेपनी को यह अपने क्षेत्र बनडेगा में ले जाकर राह चलते वाहन चालकों को पैसों की तंगी बताकर बेचा करते थे। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, निरीक्षक गौरव पांडेय, थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, उप निरीक्षक अषोक याद, स.उ.नि. नीता कुर्रे, प्र.आर. 399 इग्नानियुस एक्का, आर. 689 विनोद केरकेट्टा एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “जशपुर पुलिस को ओड़िसा के चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं, इनके साथीगण फरार हैं जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। इस गिरोह के द्वारा पूर्व में जिले में अनेकों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया गया है, जिसकी बारीकी से जाॅंच की जा रही है। जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना/चैकी प्रभारियों को रात्रि गष्त अत्यंत प्रभावी करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसका परिणाम आने लगा है।”

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :

  1. मो. कमरूद्दीन हुसैन पिता समरूद्दीन हुसैन उम्र 28 साल।
  2. मो. करीम हुसैन पिता किताबुल हुसैन उम्र 26 साल दोनों निवासी ग्राम कांटाबहाल चैकी बनडेगा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा)।

जप्ती : स्वीफ्ट कार, 03 नग स्टेपनी टायर, मोबाईल, ड्राईविंग लायसेंस, पाना, जैक, गैस कटर।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!