रायगढ़

DAV स्कूल कैंपस को बाउंड्रीवाल करवाने प्रभारी कर रहे प्रयास…

◆ बाउंड्रीवाल के अभाव में DAV स्कूल की शासकीय भूमि पर हो रहा कब्जा…

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ कॉलोनी में संचालित मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जहां के प्राचार्य पिछले कई वर्षों से स्कूल कैंपस का बाउंड्री वाल निर्माण कराने के लिए शासन से मांग कर रहे है उनके द्वारा कई जगह प्रस्ताव बनकर दिया गया पर शायद जिम्मेदारों को इसकी परवाह तक नहीं।

स्कूल के प्रभारी सुरेंद्र सिंह के बताए अनुसार धरमजयगढ़ कॉलोनी में स्थित DAV स्कूल को 12 एकड़ भूमि आबंटित है पर मौके से जमीन कम है वही स्कूल की भूमि पर निर्माण कार्य भी हो रहे है, वही बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उनके द्वारा कई बार स्कूल कैंपस को बाउंड्री वाल करवाने के लिए मांग किया गया पर अबतक को भी प्रयास सार्थक नहीं हुआ। कॉलोनी के बीच स्कूल होने के वजह से स्कूल कैंपस से लोग वाहन से गुजरते है जिससे बच्चों को लेकर खतरा बना रहता है।

बाउंड्री वाल निर्माण कराने को लेकर स्कूल के प्रभारी द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ओपी चौधरी, CMD बिलासपुर और जनरल मैनेजर रायगढ़ SECL से भी सीएसआर मद की राशि की मांग की है। आखिर कब होगा बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग पूरी।

छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ओपी चौधरी को सौंपे ज्ञापन

Niraj Biswas

जिला प्रभारी : रायगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!