रायगढ़

धरमजयगढ़ : सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सौंपे ज्ञापन, जनता के मन में उठ रहे भारी सवाल ; जववाबड़ेही कौन??…

धरमजयगढ़ : जन समस्या निवारण शिविर से कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला सीईओ को सड़क निर्माण के लिए सौंपे ज्ञापन।

रायगढ़ :- खरसिया से छाल, हाटी, धरमजयगढ़, पत्थलगांव तक का सड़क निर्माण की स्वीकृति 2021-2022 में हुआ था । स्वीकृति के बाद ठेकेदार द्वारा बकायदा कार्य प्रारंभ किया गया था परंतु आज पर्यंत तक 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है ।

जब सड़क निर्माण किया जा रहा था वही सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सड़क निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही भी की गई थी जिसके बाद भी ठेकेदार मेसर्स श्रीजी कंन्ट्रक्शन को कोई फर्क नहीं पड़ा वह जिस तरह से कार्य कर रहा था उसके द्वारा कोई भी गुणवत्ता को लेकर सुधार नहीं किया गया जिसका हकीकत आप इस मार्ग में गुजरकर देख सकते है।

8 नवंबर शुक्रवार को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर धरमजयगढ़ ब्लॉक के कूड़ेकेला ग्राम में आयोजित किया गया था जिसमे धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा मंच से क्षेत्रवासियों की तरफ से जिला से आए अधिकारी को खरसिया से धरमजयगढ़ मार्ग की समस्या को लेकर बोला गया कि सर आप इस रास्ते से आए है इसकी दुर्दशा देखे हैं इस रास्ता को बनवा दीजिए।

आपको बतादे की खरसिया से पत्थलगांव मार्ग 2021- 2022 को स्वीकृत हुआ था जिस वक्त छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब धरमजयगढ़ में कांग्रेस के विधायक लालजीत सिंह राठिया थे और अब भी वही है जब उनकी सरकार में लालजीत सिंह राठिया इस मार्ग को अच्छे से नहीं बनवा सके।

वही शिविर में विधायक लालजीत सिंह राठिया के द्वारा मंच से सड़क की समस्या को लेकर अधिकारियों को बोला गया जिसके  बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मालती नीलांबर राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत कुमार राठिया जनपद उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल द्वारा सड़क समस्या को लेकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा फेसबुक के माध्यम से पोस्ट कर दिया गया। वही समस्या का निवारण नहीं होने से 20 नवंबर को छाल के घरघोड़ा चौक में सुबह 10 बजे से चक्काजाम कर आर्थिक नाकेबंदी करने की जानकारी दी।

फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी

क्षेत्रवासियों के मन में उठ रहे सवाल : दबी जुंबा से लोगों का कहना की जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब कांग्रेस विधायक लालजीत राठिया द्वारा क्षेत्रवासियों की सबसे बड़ी समस्या मार्ग निर्माण को लेकर थोड़ा सा भी जागरूक होते तो आजतक यह मार्ग बन गया होता,उनके द्वारा जब उनकी सरकार होने के बावजूद अपने गृह ग्राम से महज 5 किलोमीटर छाल से चंद्रशेखरपुर और छाल से कुड़ेकेला की सड़क ठीक से नहीं बनवा सके, अब तो उनके और कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रवासियों को गुमराह किया जा रहा सड़क के नाम पर, आखिर अब  चक्काजाम का दिखावा करके क्या मतलब ।

Niraj Biswas

जिला प्रभारी : रायगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!