तमनार : सरपंच संघ उपाध्यक्ष राधेश्याम पैंकरा की गुंडागर्दी चरम पर… विभिन्न धाराओं में थाने में दर्ज हुई FIR…
रायगढ़। जिले केतमनार विकासखंड में इन दिनों राशन वितरण में धांधली चरम पर है यहाँ कई हितग्राहियो से पहले फिंगर तो ले लिया जाता है पर कई महीने तक राशन नहीं दिया जाता ऐसा ही एक मामला जरेकेला पंचायत में सामने आया जहाँ पहले ही फिंगर प्रिंट देने के बाद चावल लेने आए दिव्यांग हितग्राही समेत उसके भाई से जरेकेला सरपंच ने दादागिरी करते हुए मारपीट कर दी जिससे दिव्यांग हितग्राही विद्यानन्द चौधरी को सिर और हाथ में वहीं बीच बचाव करने आए उसके भाई अशोक चौधरी को भी हाथ में चोट आई है।
इस वाक्ये से क्षुब्ध होकर दोनों पीड़ितों ने तमनार थाने में शिकायत आवेदन पेश किया है पीड़ित ने आवेदन में लिखा है की..मैं ग्राम जरेकेला का रहने वाला हूं। बचपन से विकलांग हू, अपने घर में कम्प्युटर व फोटो कापी चलाता हूं, अपने छोटे भाई के परिवार व माता पिता के साथ रहता हूं. मेरी शादी नहीं हुयी है मेरा तथा छोटे भाई का राशन कार्ड अलग अलग बना है जिसमें हर माह शासकीय उचित मुल्य की दुकान से राशन (चावल) लेते है। मैं पीछले माह अक्टुबर का राशन नहीं लिया था। जो इस माह नवंबर को दिनाक 05.11.24 को राशन लेने छोटे भाई अशोक चौधरी के साथ सुबह 11.00 बजे जरेकेला के शासकीय उचित मुल्य की दुकान से राशन (चावल) लेने गये थे वितरण करने वाले राधेश्याम पैकरा को पीछले माह का भी राशन एक साथ में देने कहने पर पीछले माह का नहीं मिल सकेगा बोला तो मेरे द्वारा क्यों नहीं दोगे कहने पर दोनो में विवाद बढ़ने पर दुकान के बाहर राधेश्याम पैकरा गंदी गंदी गालीया देते जान से मारने की धमकी देते चावल निकालने की बर्तन से मेरे बाए हाथ व बांए सिर के पास मार दिये बीच बचाव करते में मेरे छोटे भाई अशोक चौधरी को भी लगा घटना को राजू चौधरी, भगत चौधरी देखे व बीच बचाव किये है। रिपोर्ट करता हूं, मैं जैसा बताया हूं, वैसे ही सही सही लिखी गयी है कार्यवाही चाहता हूं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा की अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।