छत्तीसगढ़बालोद

अवैध शराब बिक्री और जुआ खेलने वालों पर थाना डौण्डी पुलिस की कार्यवाही

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद/डौंडी। जिले के अंतिम छोर पर बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डौंडी में पिछले कई वर्षों से चल रहे अवैध शराब, जुआ व सट्टा के कारण क्षेत्र में लोगों का कानून से भरोसा उठ गया था। बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पिछले दिनों जिले के कई थाना प्रभारियों के तबादले के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद डौंडी पुलिस थाने में उप निरीक्षक मनीष शेंडे को थाना प्रभारी पद पर पदस्थ किया गया। जिसके बाद डौंडी थाना क्षेत्र में लगातार अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है।

बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्रीमती डॉ. चित्रा वर्मा के निर्देशन में उप निरीक्षक मनीष शेंडे थाना प्रभारी डौण्डी व स्टॉफ टीम के द्वारा दीपावली त्यौहार के दौरान अवैध रूप से बेचे जा रहे कच्चे महुआ शराब एवं जुआ खेलने की सुचना पर दिनांक 01 नवंबर 2024 को दो आरोपी ग्राम पेटेचुवा, झुरहाटोला, चिखली के खिलाफ 3(2) जुआ एक्ट में अलग अलग 2550 रू, 1050 रू., 2950 रू, 2250 रू. कुल जुमला 8800 रू. नगद जप्ती कर कार्यवाही की गई है एवं आरोपी भोलाराम पोया, नरेश पोया निवासी चिखली के खिलाफ अधिक मात्रा में अवैध शराब रखने एवं बिक्री करते पाये जाने पर अप.क्र 90/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही की गई है। आरोपियों को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

इस पुरी कार्यवाही में थाना डौण्डी से थाना प्रभारी डौण्डी मनीष शेंडे, सहायक उप निरीक्षक दुर्जन लाल रावटे, प्रधान आरक्षक (640) विष्णु तारम, प्रधान आरक्षक (561) सुनील मंडावी, आरक्षक (179) पुकेश्वर साहू, आरक्षक (532), ईश्वर भण्डारी, आरक्षक (477) बिरेन्द्र भुआर्य, आरक्षक (648) अजय माहला, आरक्षक (314) भुनेश्वर यादव, आरक्षक (293) सुनील ध्रुव, आरक्षक (166) समनेष साहू का विशेष योगदान रहा है।

Feroz Ahmed Khan

जिला प्रभारी : बालोद
Back to top button
error: Content is protected !!