रायगढ़

लैलूंगा : डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा लैलूंगा में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन…

लैलूंगा । डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा लैलूंगा में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।जिसमें प्रथम दिवस में दीपावली महोत्सव के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्राचार्या अर्चना चौधरी के कर कमलों द्वारा मां शारदे एवं प्रभु श्री राम के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा एल के जी से लेकर कक्षा दूसरी तक के छात्र छात्राओं द्वारा श्री राम और माता सीता की झांकी निकाली गई । तथा कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा कार्ड मैंकिग कार्यक्रम किया गया। एवं कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा दिया डेकोरेट एवं कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया।

जिसमे सभी छात्र छात्राओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । उसके पश्चात खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एल के जी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों के लिए स्पून रेस , बिस्किट रेस एवं कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्पून रेस, सैक रेस ।कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए पचास मीटर रेस, खो खो एवं कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए सौ मीटर रेस,खो खो, कबड्डी,का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।खो खो एवं कबड्डी खेल ग़ल्स टीम में विरजानन्द, एवं बॉयस ग्रुप में दयानंद, विजेता रहे ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लैलूंगा थाना टी आई श्री राजेश जांगड़े एवं साथी रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक सूरज कन्नौजिया द्वारा किया गया तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ ने विशेष योगदान दिया एवं कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों ने इस उत्सव में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्या अर्चना चौधरी द्वारा बच्चों को शुभआशीर्वचन एवं मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!