अम्बिकापुर
अम्बिकापुर : चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेला…
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। बस्तर, सरगुजा सहित अन्य आदिवासी इलाकों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
इसी बीच अब एक बार फिर सरगुजा में चंगाई सभा के आड़ में धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है। हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताया। जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंगाई सभा के आयोजन रुकवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के उदयपुर के सायर गांव में चंगाई सभा चल रहा था। हिंदू संगठन का आरोप है कि गांव में इस सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। काफी लंबे समय से इस सभा के कारण कई लोग धर्मांतरित हो चुके हैं।
विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस चंगाई सभा को बंद करा दिया। परिषद के सदस्यों ने इस संबंध में SDM को ज्ञापन भी सौंपा हैं।