छत्तीसगढ़बालोद

इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के सीईओ ने समीक्षा बैठक लेकर जिला रेडक्राॅस सोसायटी के गतिविधियों की समीक्षा की

जिले के देहदान करने वाले व्यक्तियों का किया गया सम्मान

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनरल सेक्रेटरी एमके राउत ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक लेकर जिला रेडक्राॅस सोसायटी बालोद द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी छत्तीसगढ़ के चेयरमेन अशोक अग्रवाल, कलेक्टर एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी बालोद के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद के सचिव डाॅ. एमके सूर्यवंशी, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, एसडीएम गुरूर सुश्री प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों के अलावा जिला रेडक्राॅस सोसायटी बालोद के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमके राउत एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी छत्तीसगढ़ के चेयरमेन अशोक अग्रवाल ने बालोद जिले के निवासियों के समाज हित के पुनीत एवं महत्वपूर्ण कार्य के लिए देहदान में अग्रणी भागीदारी की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमके राउत, चेयरमेन अशोक अग्रवाल एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने देहदान करने वाले व्यक्तियों का सम्मान कर उनके इस कार्य को राष्ट्र व समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमके राउत ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव डाॅ. एमके सूर्यवंशी को जिला रेडक्राॅस सोसायटी के कार्यकारिणी के गठन हेतु 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से जिला रेडक्राॅस सोसायटी के साधारण सभा की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साधारण सभा की बैठक में जिला रेडक्राॅस सोसायटी के प्रबंध समिति के कम से कम 10 सदस्यों का निर्वाचन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति के सदस्य में से निर्वाचित 10 सदस्यों में से इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद के चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य प्रबंध समिति के सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद के आजीवन सदस्यों के द्वारा प्रबंध समिति के सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद के सचिव डाॅ. सूर्यवंशी ने बताया कि वर्तमान में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद के कुल 275 आजीवन सदस्य है। बैठक में एमके राउत ने इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद द्वारा किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्यों के टीबी उन्मूलन के कार्य के अंतर्गत निक्षय मित्र के रूप में भागीदारी की भी समीक्षा की। इस कार्य के अंतर्गत उन्होंनेे निक्षय मित्रों के द्वारा टीबी के मरीजों तक पहुँचाए जाने वाले पौष्टिक भोजन एवं दवाइयां आदि के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीबी के मरीजों तक समय पर दवाइयां पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थित गांव को चिह्नित कर वहाँ के युवाओं को दुर्घटना आदि के दौरान प्रभावित लोगों के मदद हेतु प्राथमिक सहायता प्रदान कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंनेे इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद के सदस्यता अभियान, रेडक्राॅस द्वारा दवाई दुकानों का संचालन, ब्लड सेंटर एवं एम्बुलेंस आदि के संचालन की भी समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने जिले के शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में जुनियर रेडक्राॅस का संचालन, सभी महाविद्यालयों में यूथ रेडक्राॅस का गठन, रेडक्राॅस कार्यालय के लिए पृथक कक्ष एवं स्टाफ की व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

इस अवसर पर आभार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमके राउत एवं चेयरमेन अशोक अग्रवाल को बालोद जिले में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति प्रदान कर मार्गदर्शन देने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने दोनों अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके निर्देशों का पालन करते हुए इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी जिला बालोद द्वारा बेहतर कार्यों का संपादन किया जाएगा।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!