बालोद

दशहरा पर्व पर बालोद पुलिस की अभिनव पहल, बनाया साईबर रावण

फिरोज अहमद खान (पत्रकार)
बालोद। नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में सार्वजनिक दुर्गोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके प्रवेश द्वार पर पुलिस द्वारा साईबर रावण एवं साईबर प्रहरी साईबर जागरूकता सेल्फी स्टैंड बनाया गया था जो नागरिकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा, जहां लोगों में सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही। संजारी बालोद विधायिका ने भी सेल्फी लेते हुए पुलिस के अभिनव पहल की तारीफ की।

साईबर रावण लोगों से अपील कर रहा था कि ओटीपी बता दो मुझे, इस लिंक पर क्लिक करो, अपना पासवर्ड मत बदलो समय पर, किसी भी अनजान कॉल पर बातचीत कर लो आदि। साईबर रावण के द्वारा इस तरीके से आपको साईबर फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए बताया जाता है इस पर जीत पाने के लिए साईबर जागरूकता होना जरूरी है।

इसी साईबर जागरूकता के ज्ञान के तीर से आप इस साईबर फ्रॉड रूपी रावण का दहन कर सकते हैं और यदि साईबर फ्रॉड के शिकार होते हैं तो टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर साईबर फ्रॉड के शिकार होने से बच सकते हैं। साईबर जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों को साईबर फ्रॉड से बचने और सिखाने की इस अभिनव पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की है।

Ambika Sao

( सह-संपादक : छत्तीसगढ़)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!