ब्रेकिंग कोतबा : शिक्षक के स्थांतरण के विरोध में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, चक्काजाम से आवागमन पूरी तरह बाधित…
जशपुर। जिले के पत्थलगांव तहसील अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय कोतबा के छात्र छात्राओं ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोंन एक्का के स्थांतरण से नाराज होकर सुबह से धरने पर बैठ गए हैं।
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक का स्थांतरण न्याय संगत नही बल्कि उनके भविष्य से खिलवाड़ हैं।छात्र-छात्राओं कहना है कि वे एक शिक्षक है जो इंग्लिश मीडियम के लेक्चरर है।अभी कुछ माह में उनके बोर्ड परीक्षा होने वाले हैं ऐसे अवस्था मे उनका स्थांतरण करना उनके भविष्य को अंधकारमय में धकेलने के समान हैं।
विदित हो कि फिल्मोंन एक्का को लेकर बच्चों में विरोध प्रदर्शन और नाराजगी देखी जा रही हैं। आपको बता दें कि एक दिन पूर्व ही इनका स्थांतरण आदेश महानदी रायपुर से जारी हुआ है। जिसके विरोध में हजारों बच्चें स्कूल गेट के सामने बैठकर आंदोलन कर रहें है। इनके आंदोलन से आवाजाही के साथ ही पालको के जमावाड़ा हैं।हालांकि इस दौरान पुलिस चौकी के प्रभारी मौजूद है। लेकिन बच्चे अपनी जिद पर अड़े हुये है। समाचार लिखे जाने तक बच्चों का प्रदर्शन अभी भी जारी है।
अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में प्रशासन किस प्रकार का रुख अख्तियार करता है। बता दे की राज्य शासन द्वारा कोतबा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का हटाकर नवीन प्रभारी प्राचार्य जय कुमार सिदार को बनाया गया है। वही पूर्व प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का को घरजियाबथान स्कूल में नवीन दायित्व दिया गया है।