मुंगेली : मोदी की गारंटी को पूरा करे छत्तीसगढ़ सरकार – मोहन लहरी
मुंगेली। जिले के छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर मुंगेली जिले के हजारों कर्मचारी एक दिन की छुट्टी लेकर 27 सितंबर 24 शुक्रवार को आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड मुंगेली में आयोजित धरना में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त शिक्षक संघ के बिलासपुर संभागध्यक्ष मोहन लहरी ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तौर पर किये गए वायदे को छत्तीसगढ़ सरकार पूरा करे।
जिलाध्यक्ष मुंगेली लक्ष्मीकांत जडेजा ने कहा कि सरकार अपने चुनावी वायदे को पूरा करें अन्यथा उग्र आंदोलन के साथ अनिश्चितकालीन बन्द के लिए तैयार रहे।
ज्ञात हो कि फेडरेशन की चार सूत्रीय मांग –
- केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित DA एरियस,
2.चार स्तरीय वेतनमान ,
3.केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता, - 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 27 सितंबर को राज्यव्यापी कलम बंद काम बंद ताला बंद का आव्हान किया था।
फेडरेशन ने “मोदी की गारंटी ” लागू करने की माँग पर हड़ताल का एलान चौथे चरण में किया है। ज्ञात हो कि पहले चरण में 6 अगस्त को मंत्रालय नवा रायपुर में “मत करव इंकार-हमर सुनव सरकार” का नारा देकर मशाल रैली का आयोजन किया गया था।
फेडरेशन ने मोदी की गारंटी का क्रियान्वयन नहीं होने के स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है जिसके द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त 24 तक सांसदों एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया, तृतीय चरण में 11 सितंबर 24 को जिला/ब्लॉक /तहसील में मशाल रैली तथा प्रदर्शन, चौथे चरण में 27 सितंबर 24 को प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी अवकाश में रहकर कलम बन्द काम बन्द हड़ताल पर है। यदि सरकार ने मोदी की गारंटी पर क्रियान्वयन नहीं किया तो फेडरेशन अनिश्चितकालीन हड़ताल का आव्हान करेगा।
कार्यक्रम को प्रांतीय संयोजक अवधेश शुक्ला,जिलाध्यक्ष बिंदु भाष्कर,बलजीत सिंह कांत, शैलेश कुर्रे,धर्मपाल सोनवानी,शिव कौशिक सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।