अम्बिकापुर

संदीप लकड़ा हत्याकांड : आज 22 दिन के आंदोलन के बाद होगा अंतिम संस्कार, सलीमा को मिलेगी सरकारी नौकरी और 25 लाख का मुआवजा…

सरगुजा । जिले के सीतापुर के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में सरगुजा रेंज आईजी अंकित गर्ग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निरीक्षक प्रदीप जाॅन लकड़ा को निलंबित कर दिया है। बता दें कि पुलिस पर हत्याकांड की लीपापोती का आरोप है। इस मामले में 10 दिन पहले ही टीआई निरीक्षक प्रदीप को आईजी ने लाइन अटैच किया था। संदीप मर्डर केस में अब तक निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है। आईजी के निर्देश पर विभागीय जांच तेज हो गई है।

वहीं इस मामले के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। संदीप की पत्नी शालीमा राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगा चुकी है। न्याय नहीं मिलने पर दो बच्चों के साथ आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। बता दें कि सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा तीन महीना से लापता था। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज की थी। आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज किया गया था। लगभग तीन महीने बाद संदीप लकड़ा के शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना में पानी टंकी के नीचे बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में अब तक आईजी सरगुजा ने निरीक्षक सहित सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग : आदिवासी समाज के लोगों ने एक बार फिर पुलिस से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को भरोसा दिया है कि पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए लगातार काम कर रही है। जरुरत पड़ी तो और टीमें बनाकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों से भी कहा गया है कि वो पीड़ित परिवार की हर संभव मदद अपने स्तर पर करें।

संदीप लकड़ा हत्याकांड का विवाद हुआ खत्म: परिवार वालों के राजी होने के बाद संदीप लकड़ा के शव को मर्च्यूरी से निकालकर सीतापुर के लिए जिला प्रशासन ने रवाना कर दिया पर बातचीत में हुई देरी के चलते शव को अंबिकापुर से चालीस किमी की दूर बतौली से वापस भेज दिया गया। शव को फिलहाल वापस मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को संदीप लकड़ा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सलीमा लकड़ा को मिलेगी नौकरी: मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने संदीप लकड़ा की पत्नी सलीमा को कलेक्टर दर पर नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। सलीमा को मुख्यमंत्री स्तर से दस लाख, प्रभारी मंत्री की ओर से पांच लाख और आठ लाख 75 हजार की राशि जिला प्रशासन की और 1 लाख 25 हजार की राशि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दिया जाएगा। कुल 25 लाख की राशि सलीमा को मिलेगी। इसके साथ ही दोनों बच्चों को 12वीं तक पढ़ाई निशुल्क कराई जाएगी।प्रशासन ने जब परिवार की सभी मांगें मान ली तब जाकर आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया गया।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!