अम्बिकापुर

सरगुजा : फूड एंड सेफ्टी विभाग पहुंचा मां महामाया मंदिर, प्रसाद की कर रहे जांच, टेस्टिंग के लिए प्रसाद भेजा लैब…

सरगुजा। जिले की फूड एंड सेफ्टी विभाग अब अलर्ट मोर्ड पर आ गई है।  दरअसल तिरुपति में मिलावटी प्रसाद मिलने के बाद प्रदेश में सरकार ने प्रसाद की जांच का काम सेफ्टी विभाग को सौंप दिया है।

वहीं नवरात्र पर्व के नजदीक आते ही फूड एंड सेफ्टी विभाग भी अब प्रसाद दुकानों की जांच कर रही है। इसी कड़ी में फूड एंड सेफ्टी विभाग मां महामाया मंदिर पहुंचे हुए हैं।

इस दौरान सेफ्टी टीम ने पूजा सामग्री दुकानों में छापा मारा है। इसके साथ यहां के प्रसाद दुकानों में बिकने वाले मिष्ठान प्रसाद की जांच कर रहे हैं। दो दुकान मेसर्स आनंद श्री फल भंडार और मेसर्स जायसवाल प्रसाद और मिस्ठान भंडार के प्रसाद के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा है।

Ambika Sao

सह-संपादक : छत्तीसगढ़
Back to top button
error: Content is protected !!